Umesh Pal Case में चौंकाने वाली बात आई सामने, अतीक ने इस प्रभावशाली नेता से मांगी थी मदद
ABP Ganga | 15 Mar 2023 10:45 PM (IST)
अब बात प्रयागराज में हुए उस शूटआउट की... जो हर रोज पुलिस के सामने चुनौती का पहाड़ खड़ा कर रहा है...क्योंकि 20 दिन के बाद भी पुलिस... 5 मोस्ट वांटेड बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है... हाल ही में इन बदमाशों पर इनाम की राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया था... लेकिन बदमाश...पुलिस से दो कदम आगे निकले... खबर मिली है कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम घटना के बाद मेरठ में छिपा था...लेकिन एसटीएफ के पहुंचने से पहले ही...वहां से फरार हो गया...वहीं इस मामले में एक चौंकाने वाला दावा भी सामने आया है... जिसके मुताबिक... अतीक ने प्रयागराज के एक प्रभावशाली नेता से फोन पर मदद मांगी थी...