Azam Khan को झटके पर झटका, अब 6 साल तक नहीं डाल पाएंगे वोट
ABP Ganga | 18 Nov 2022 07:56 AM (IST)
विधायकी गंवा चुके आज़म खान ने वोट देने का भी अधिकार गंवा दिया...सपा नेता आज़म खान को निर्वाचन आयोग नेे बड़ा झटका देते हुए...वोटर लिस्ट से आज़म खान का नाम हटा दिया...अब आजम 05 दिसंबर के उप चुनाव में भी वोट भी नहीं डाल पाएंगे...ये अपने आप में पहला मामला होगा जब किसी राजनितिक नेता को सजा मिलने पर वोट का अधिकार छीना गया होगा... अब अगले 6 साल तक आज़म खान कोई वोट नहीं डाल सकेंगे