Shamli: होटल के बाहर बिना नंबर प्लेट की कार में मिलीं EVM, इकरा हसन ने की जांच की मांग
ABP Ganga | 11 Feb 2022 12:33 PM (IST)
शामली में आधी रात को हाईवोल्टेज ड्रामा. होटल के बाहर बिना नंबर प्लेट की कार में मिलीं ईवीएम. इकरा हसन ने ईवीएम की जांच की मांग की. प्रशासन का दावा मतदान के लिए रिजर्व रखी गईं थी ईवीएम.