Roorkee : Sadaf Chaudhary ने UPSC में 23वीं रैंक हासिल कर परिवार का नाम किया रोशन | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 25 Sep 2021 10:56 AM (IST)
रूड़की के रहने वाली सदफ चौधरी ने UPSC में 23वीं रैंक हासिल कर शहर और परिवार का नाम रोशन किया है... साथ ही उन्होने बताया कि उन्होने इम्हिान के लिए किसी कोचिंग संस्थान की मदद नहीं ली ...उन्होंने घर पर रहकर सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया है।