Rampur BY Polls: BJP प्रत्याशी Akash Saxena ने दाखिल किया नामांकन, ये नेता रहे मौजूद
ABP Ganga | 17 Nov 2022 02:10 PM (IST)
आजम खान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने इशारों में पर साधा निशाना ... एबीपी गंगा से बातचीत में कहा कि नो बॉल और हिट विकेट की बेवकूफी करने वाले राजनीति में आउट हो चुके हैं.... मुख्तार अब्बास नकवी ने और कई मुद्दों पर एबीपी गंगा से बातचीत की...