Ramcharitmanas Row: सपा से विधायक Pallavi Patel को किसने दे डाली चेतावनी ?
ABP Ganga | 06 Feb 2023 09:57 PM (IST)
रामचरित मानस को लेकर सियासी बवाल थमता नहीं दिख रहा... अब इस विवाद में... अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल भी कूद गई हैं... पल्लवी पटेल ने फिर दोहराया है कि गोस्वामी तुलसीदास संत नहीं...बल्कि एक अनुवादक थे। उन्होंने ये भी कह दिया कि वो रामचरित मानस पर भरोसा नहीं करतीं... उनके इस बयान पर नया बवाल शुरू हो गया...कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने पल्लवी पटेल के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की बात कह दी...