स्वामी प्रसाद मौर्य का नया ट्वीट, अब लिखा- Indian are dog कहकर...
ABP Ganga | 02 Feb 2023 01:47 PM (IST)
सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य का नया ट्वीट. शुद्र समाज पर धर्म की आड़ में अपमानजनक टिप्पणी करने का लगाया आरोप. ट्वीट में स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा कि 'इंडियंस आर डाग' कहकर अंग्रेजों ने जो अपमान व बदसलूकी ट्रेन में गांधी जी से किया था, वह दर्द गांधी जी ने ही समझा था। उसी प्रकार धर्म की आड़ में जो अपमानजनक टिप्पणियां महिलाओं व शुद्र समाज को की जाती हैं उसका दर्द भी महिलायें और शुद्र समाज ही समझता है।