Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस विवाद पर VHP प्रवक्ता की बात आपने सुनी क्या?
ABP Ganga | 06 Feb 2023 04:50 PM (IST)
जाति भगवान ने नहीं बनाई... 'शास्त्रों के आधार पर कुछ पंडित जो बताते है वो झूठ है'... तो सच क्या है .... भागवत के बयान पर सपा ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है... साथ ही उन धर्माचार्यों के खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गई है जिन्होंने स्वामी के बयान का खुलकर विरोध किया था .... संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान को कोट करते हुए ट्वीट किया कि ... गर्दन काटने के लिए इनाम रखने वाले मोहन भागवत के साथ भी वैसा सलूक करेंगे... क्या अब मानेंगे कि राम चरित मानस में कुछ अंश आपत्तिजनक है... स्वामी ने फिर से विवादित अंश को हटाने की मांग की... लेकिन सवाल वहीं है.... कि जाति का भ्रम है क्या और इसे किसने फैयाया.... इस भ्रम को कैसे दूर किया जाएगा ....