Farm Laws Repealed: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक पर Rakesh Tikait बोले, 'MSP पर कौन बात करेगा?'
ABP Ganga | 24 Nov 2021 10:55 AM (IST)
पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून की वापसी के ऐलान के बाद आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में इस कानून को निरस्त करने पर मुहर लगेगी। जानिए इस अहम मंथन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत का क्या कहना है।