Thar Stunt Accident: बारात में Thar से स्टंटबाजी, 1 की मौत... कई घायल! Viral Video
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 08:10 AM (IST)
राजस्थान के डिक से यूपी के हाथरस जा रही एक बारात में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्टंटबाजी के चक्कर में एक Thar पलट गई. यह हादसा तब हुआ जब बारात में शामिल एक Thar पर कुछ लड़के स्टंट कर रहे थे. स्टंटबाजी के दौरान ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और Thar सड़क किनारे पलट गई. इससे पहले गाड़ी का सनरूफ खोल कर कुछ लड़के वीडियो बना रहे थे, जबकि दो लड़के विंडो से सिर बाहर कर स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर ने भी दरवाजा खोल कर स्टंट करने की कोशिश की, तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इस हादसे में दूल्हे के दोस्त की मौत हो गई, जबकि कई युवक घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.