Uttar Pradesh: रेलवे के ठेके के उगाही कांड में आया बाराबंकी के इस विधायक का नाम, मच गई खलबली !
ABP Ganga | 10 Apr 2022 07:11 PM (IST)
रेलवे के ठेके का वो उगाही कांड जिसके तार विधायक से जुडे़ हुए हैं। लेकिन जब पुलिस ने रंगादारी मांगने वालों पर शिकंजा कसा तो दो गुर्गों की गिरफ्तारी हुई है। लेेकिन मुश्किलें अब भी बनी हुई हैं। क्योंकि बाराबंकी के गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह का नाम भी इसमें शामिल है और पुलिस अब बड़ी कार्रवाई का मूड बना चुकी है....