Burning of stubble in punjab is causing huge damage to the environment, will the government be able to find a permanent solution to this problem?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 28 Oct 2023 03:14 PM (IST)
हरियाणा और पंजाब में इस साल पराली जलाने के मामलों में 50 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई. इसके चलते प्रदूषण का स्तर अब तक पिछले साल के मुकाबले कम है. पराली की घटनाएं कम होने के पीछे सरकार के कुछ बड़े कदम भी हैं. दरअसल, हर साल सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई बड़े कदम उठाती है.