Uttarakhand: 'जागर ढोल-सागर' सीखने का है मन, तो आइए देहरादून, क्योंकि...
ABP Ganga | 14 Oct 2021 07:06 PM (IST)
पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण देहरादून में 'जागर ढोल-सागर' इंटरनेशनल एकेडमी खोलने जा रहे हैं। इस एकेडमी का शुभारंभ 17 अक्टूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे। दरअसल उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े जागर, पंवाड़े और ढोल सागर से जुड़ी विधा को सीखने वाले लोगों को यहां प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रीतम भरतवाण ने कहा कि एकेडमी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग जो इस विधा को सीखना चाहते हैं उनको बेहतर मौका मिल सकेगा।