President Ram Nath Kovind अपने दोस्त से मिलने उनके घर पहुंचे, क्या बोले Krishna Kumar Agrawal ?
ABP Ganga | 27 Jun 2021 07:12 PM (IST)
President Ram Nath Kovind यूपी दौरे पर हैं। राष्ट्रपति कानपुर में अपने पैतृक गांव परौंख गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने वालों कई ऐसे खास चेहरे भी रहे जो उनके साथ कई सालों से जुड़े हैं। वैसे तो उन्होंने सभी से सर्किट हाउस में मुलाकात की लेकिन उनके एक खास मित्र हैं जिनसे मिलने महामहीम उनके घर गए।