UP में सत्ता में वापसी के लिए BJP की तैयारी, चुनाव प्रचार के लिए हाईटेक रथ का सहारा | Hindi News
ABP Ganga | 22 Jan 2022 03:44 PM (IST)
यूपी में बीजेपी ने चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए हाई टेक रथ बनवाया है। सीएम योगी सहित भाजपा नेताओं ने इस रथ को हरी झंडी दिखाई। 403 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी ये LED वैन। बीजेपी की वर्चुअल रैलियों का वैन से प्रसारण किया जाएगा।