Mulayam के संघर्षकाल में दुआओं का साथ! अपनो के साथ विरोधियों ने भी की नेताजी के वापसी की कामना
ABP Ganga | 09 Oct 2022 10:28 PM (IST)
Mulayam के संघर्षकाल में दुआओं का साथ! अपनो के साथ विरोधियों ने भी की नेताजी के वापसी की कामना। बता दें लगातार 8वें दिन जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में मुलायम की सेहत अब भी नाजुक बताई जा रही है जिसे लेकर मुलायम के चाहने वालों की चिंता बढ़ गई है , नेता जी के अच्छी सेहत के लिए मंदिर-मस्जिद में दुआओं का दौर भी जारी है, देखिए मुलायम की सेहत पर हर ताजा अपडेट