Prayagraj : उमेश पाल हत्याकांड में आज भी बुलडोजर अभियान जारी... | Umesh Pal Case Update | UP News
ABP Ganga | 02 Mar 2023 03:44 PM (IST)
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर आज भी एक्शन. सफदर अली के मकान को बुलडोजर से गिराया जा रहा. सफदर की जानसेनगंज चौराहे पर बंदूक की दुकान. हत्याकांड में इस्तेमाल बंदूकें यहीं से खरीदे जाने की आशंका. अतीक के गुर्गे कई बार गन हाउस पहुंचे. आरोप है कि अतीक अहमद और उसके गैंग की आपराधिक वारदातों में सफदर अली का एसएस गन हाउस मदद करता था. उमेश पाल शूटआउट केस मे भी सफदर अली के गन हाउस के कुछ शस्त्र इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई जा रही है. घर पर बुलडोजर पहुंचने के बाद गन हाउस को बंद कर दिया गया है और वहां ताला लगा हुआ है.