क्या UP का 'आम' बिगाड़ देगा Congress का सियासी 'स्वाद' ? | Rahul Gandhi UP Aam Viral Video
ABP Ganga | 24 Jul 2021 09:19 PM (IST)
आने वाले विधानसभा चुनाव में यूपी का आम कांग्रेस के दांत खट्टे कर सकता है...वो कैसे..इसकी वजह खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं....क्योंकि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे बीजेपी ने लपककर सियासी मुद्दा बना दिया है.