दारुल उलूम देवबंद की गाइडलाइन पर सियासी गदर ! | Darul Uloom on Higher Education | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 15 Jun 2023 09:28 PM (IST)
एक फरमान ने दारुल उलूम देवबंद को सुर्खियों में ला दिया है. दरअसल दारुल उलूम देवबंद की ओर से जारी एक फरमान में दीनी तालीम के साथ अंग्रेजी की पढ़ाई पर रोक लगाई गई है. नई गाइडलाइन में उर्दू, फारसी और अरबी के अलावा किसी दूसरी भाषा की पढ़ाई पर निष्कासन की चेतावनी दी गई है. जिस पर सियासत तेज हो चली है. वहीं अल्पसंख्यक आयोग ने दारुल उलूम को नोटिस जारी कर संस्था के प्रमुख को 21 को तलब किया है.