आजम खान से मिलने के लिए लगी सियासी होड़ ! | Hindi News
ABP Ganga | 25 Apr 2022 08:40 PM (IST)
दरअसल पिछले कई दिनों से आजम खान सियासत का केन्द्र बिंदू बन गए हैं....सपा ही नहीं...बल्कि कांग्रेस से लेकर भाजपा तक सब आजम खान के करीब आने को बेताब नजर आ रहे हैं....ऐसे में कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने आजम खान से जेल में मुलाकात की...तो सियासी हलचल तेज हो गई थीं...क्योंकि एक दिन पहले ही अखिलेश का संदेश लेकर रामपुर जेल पहुंचे रविदास मेहरोत्रा से आजम खान ने मिलने से इंकार कर दिया था...