Khatauli में RLD के नवनिर्वाचित विधायक Madan Bhaiya के काफिले को पुलिस ने रोका, मचा हंगामा | UP News
ABP Ganga | 11 Dec 2022 09:35 AM (IST)
खतौली में एक बार फिर सियासी हंगामा उस वक्त मचा.. जब रालोद के नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया के काफिले को पुलिस ने रोक दिया.... जीत के बाद पहली बार काफिला लेकर मदन भैया अपने विधानसभा क्षेत्र में जा रहे थे.....मदन भैया का काफिला भंगेला गांव के नजदीक सिवाया टोल प्लाज के पास जैसे ही पहुंचा.....वहां बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस जवानों ने विधायक और उनके समर्थकों को रोक दिया...जिस पर विधायक मदन भैया और कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई.....इस दौरान मौके पर काफी हो हंगामा हुआ और कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की...