UP: Police वाले नहीं चला सके राइफल!, ADG रेलवे की परीक्षा में सिपाही हुए फेल
ABP Ganga | 20 Jul 2021 07:19 PM (IST)
15 अगस्त आने वाला है और आजादी के जश्न में खलल ना पड़े इसके लिए लगातार अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं | UP मुरादाबाद के एडीजी रेलवे जब निरीक्षण करने पहुंचे तो सामने आई गजब की तैयारी जहां खाकी के भेष में जवान तो नजर आए लेकिन हथियार चलाने के नाम पर कर दिया सरेंडर देखिए यूपी पुलिस 'ठांय- ठांय' फिस्स !