करोड़ों कार्यकर्ताओं से PM Modi का संवाद, BJP Foundation Day पर 2024 वाला संकल्प ! | BJP News
ABP Ganga | 06 Apr 2023 09:37 PM (IST)
आज भाजपा का स्थापना दिवस है और राजनीतिक हालात देखते हुए ये कहा जा सकता है कि भाजपा इस वक्त अपने स्वर्णिम युग में है. कई राज्यों में भाजपा की सरकार है, तो दो बार से लगातार पूर्ण बहुमत से केंद्र में उसकी सरकार बन रही है. इस मौके पर पीएम मोदी ने करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अगले लोकसभा चुनाव के लिए उनमें ऊर्जा भरी. दरअसल पीएम मोदी जानते हैं कि पार्टी के कार्यकर्ता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. और इस ताकत को वो 24 के चुनाव में और ज्यादा मजबूत होता हुआ देखना चाहते हैं. इधर लखनऊ में पार्टी दफ्तर पर भी स्थापना दिवस का जश्न मनाया गया.