UP को PM Modi की बड़ी सौगात, सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे पीएम
ABP Ganga | 25 Oct 2021 08:15 AM (IST)
यूपी को पीएम मोदी आज बड़ी सौगात देंगे. आज पीएम मोदी सिद्धार्थनगर और वाराणसी आ रहे हैं....सिद्धार्थनगर में पीएम 2329 करोड़ की लागत से बने यूपी के 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे...उद्घाटन किए जाने वाले 9 मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में बने हैं. मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहेंगे.