Varanasi दौरे पर PM Modi, काशी तमिल संगमम का करेंगे उद्घाटन
ABP Ganga | 19 Nov 2022 07:18 AM (IST)
काशी तमिल संगमम का आयोजन वाराणसी के एम्फीथियेटर मैदान में हो रहा है....इसका उद्घाटन करने के लिए पीएम पीएम काशी आ रहे हैं.....पीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चौकस है....वहीं पीएम के दौरे के खास मायने हैं....पीएम मोदी तमिल संगमम का उद्घाटन कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश देंगे.....पीएम करीब 2 घंटे तक काशी में रहेंगे....इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित भी करेंगे....एम्फीथियेटर मैदान में तमिल लोगों के कई स्टॉल भी लगाए गए हैं....