Piyush Jain के घर जारी है तलाशी , दीवारों को तोड़कर निकला जा रहा कैश | IT Raids
ABP Ganga | 26 Dec 2021 07:56 PM (IST)
पीयूष जैन के ठिकानों पर लगातार इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। रेड में गोदामों के ताले तोड़ दिए गए हैं। इस छापे में 25 किलो सोना , 250 किलो चांदी और बोरियों में भरे हुए रुपए मिले हैं। दीवारों को तोड़कर निकाला जा रहा माल।