Patna में BJP के खिलाफ विपक्षी की गोलबंदी, हर सीट पर होगी किलेबंदी ? | Opposition on 2024 Election
ABP Ganga | 03 Jun 2023 12:01 AM (IST)
आज विश्लेषण में सबसे पहले बात पटना से महागठबंधन का संदेश. क्या विपक्ष का चेहरा बनेंगे अखिलेश ? क्योंकि 12 जून को पटना में विपक्ष की एक बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में विपक्ष के 20 से ज्यादा दलों के नेताओं को बुलाया गया है. इसमें अखिलेश यादव भी शामिल हैं. इस बैठक के जरिए विपक्ष उसी तरह माहौल बनाना चाहता है. जैसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ 70 के दशक में जयप्रकाश नारायण ने पटना से सभी विपक्षी दलों को लामबंद किया था.