OP Rajbhar ने CM Yogi को लिखी चिट्ठी तो सपा-बसपा ने क्यों मोर्चा खोल दिया ?
ABP Ganga | 08 Feb 2023 08:32 PM (IST)
बात गाजीपुर की । जहां ओम प्रकाश राजभर की नई मांग के बाद....सियासी फिजां की तपिश बढ़ चली है। राजभर ने सीएम योगी को आज चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने गाजीपुर जिले का नाम बदलने की मांग कर डाली। राजभर ने अपने खत में लिखा है कि...गाजीपुर के पौराणिक महत्व में ब्रह्मर्षि विश्वामित्र की अद्वितीय भूमिका है।...राजभर की इस मांग पर सपा और बसपा ने मोर्चा खोल दिया...तो भाजपा के कई नेताओं ने इसका फौरी समर्थन कर दिया है।