विपक्षी एकता का राग अलापने वाले ओपी राजभर की भाजपा से लगातार बढ़ रही नजदीकियां ! | 2024 election
ABP Ganga | 16 Jun 2023 04:36 PM (IST)
लोकसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं. राजनीतिक दल तमाम सियासी गुणा गणित में लगे हैं. इस बीच भाजपा और सुभासपा के गठबंधन की अटकलों को एक बार फिर तब हवा मिली जब वाराणसी में सीएम योगी और ओपी राजभर के बीच बंद कमरे में लगभग 25 मिनट तक मुलाकात चली. हालांकि राजभर मुलाकात का खंडन करते नजर आए. इस बीच राजभर विपक्षी दलों की एकता की भी बात कर रहे हैं. ऐसे में सवाल यही है क्या 24 के चुनाव से पहले राजभर विपक्षी दलों के बहाने को कोई नया खेल तो नहीं कर रहे. क्योंकि जहां एक और उनकी भाजपा से लगातार नजदीकियां बढ़ रही हैं वहीं बार बार विपक्षी एकता का राग अलापने वाली बात कुछ जम नहीं रही है.