सपा नेताओं पर हो रही कार्रवाई पर Shivpal Yadav ने ये कहकर सब साफ कर दिया
ABP Ganga | 19 Jan 2023 09:33 PM (IST)
अब बात ....भाजपा सरकार को शिवपाल यादव के लंका दहन वाले अल्टीमेटम की । सपा विधायकों और नेताओं पर पुलिस की कार्रवाई पर शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए । शिवपाल यादव ने कहा...जिस तरह से फर्जी केस दर्ज किए जा रहे हैं...जनता को परेशान किया जा रहा है...इन सबके खिलाफ समाजवादी लोग इकट्ठा होकर संघर्ष करेंगे.... भाजपा सरकार की लंका जलाने का काम करेंगे...। पलटवार के लिए भाजपा के दिग्गज पहले से तैयार बैठे थे...उन्होंने कहा कि लंका की चर्चा करने वाले आसुरी शक्तियों वाले लोग हैं। जिन्हें जनता सबक सिखा देगी।