'मानस' पर अब 'असुर' वाला संग्राम ! जुबानी जंग पर कब लगेगा विराम? | BJP Vs SP | UP Politics | UP News
ABP Ganga | 01 Feb 2023 10:02 PM (IST)
विश्लेषण की शुरुआत सबसे पहले मानस पर असुर संग्राम... जुबानी जंग पर कब लगेगा विराम... क्योंकि जबसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस की चौपाई को लेकर बयान दिया है सियासी बवंडर आया हुआ है... ना स्वामी को धमकी देने वाले कम पड़ रहे हैं ना स्वामी हमला बोलने का कोई मौका चूक रहे हैं... लेकिन अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने स्वामी को ना सिर्फ राक्षस बता दिया है बल्कि सवाल खड़ा कर दिया है... क्योंकि एक दिन पहले भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने स्वामी को फांसी देने की मांग की थी... लेकिन जहां एक लड़ाई भाजपा और स्वामी के बीच चल रही है...वहीं दूसरी जंग स्वामी और हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के बीच छिड़ी है...