BJP-AIMIM पार्षदों के बीच मारपीट मामले में अब सपा विधायक Shahid Manzoor ने बड़ा बयान दे दिया
ABP Ganga | 27 May 2023 10:41 AM (IST)
मेरठ नगर निगम में शपथ ग्रहण समारोह में हंगामे का मामला...AIMIM पार्षदों और कार्यकर्ताओं से मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल...AIMIM के समर्थन में आई आसपा...भाजपा के पार्षदों और कार्यकर्ताओं पर लगा था मारपीट का आरोप...सपा विधायक शाहिद मंजूर ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार...प्रशासन की नाकामी से हुई मारपीट- शाहिद मंजूर...भाजपा को किसने मारपीट का हक दिया- शाहिद मंजूर...भाजपा और AIMIM की भाषा पर भी सपा विधायक ने उठाए सवाल...भाजपा नेता विनीत शारदा के बयान पर भी सपा विधायक ने जताई आपत्ति.