Noida Twin Towers Demolition: किस 'विस्फोटक' से होगी भ्रष्ट-तंत्र की 'गगन'चुंबी तबाही ?
ABP Ganga | 26 Aug 2022 04:57 PM (IST)
एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ने बताया कि वह ट्विन टावर (Twin Tower) के ब्लास्ट का फाइनल बटन दबाएंगे और उनके साथ ब्रिक्समैन और छह लोग 100 मीटर के दायरे में उस दौरान मौजूद रहेंगे.