Noida में Pankaj Singh Vs Sunil Chaudhary, क्या SP-RLD के गठबंधन के बाद बदल जाएंगे हालात ?
ABP Ganga | 27 Jan 2022 05:51 PM (IST)
Lucknow Chalo: बीजेपी ने एक बार फिर से पंकज सिंह को नोएडा से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, सुनील चौधरी तीसरी बार सपा के टिकट से ताल ठोंकते दिखेंगे. वैसे अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या SP-RLD के गठबंधन हो जाने के बाद क्या यहां के हाल बदलेंगे?