'कोई नहीं बचने वाला है योगी के शासन में....', Atique की बेचैनी बढ़ा देगी ये खबर | Vishleshan
ABP Ganga | 28 Mar 2023 10:45 PM (IST)
अतीक को हुई उम्रकैद की सजा के बाद ऑपरेशन मिट्टी की गूंज फिर से तेज हो गई है... क्योंकि अतीक को मिली सजा पर सरकार जहां अपनी पीठ थप थपा रही है...वहीं समाजवादी पार्टी और पुरानी सरकारों की मंशा पर सवाल उठा रही है... क्योंकि जब से प्रयागराज हत्याकांड हुआ है... तब से सियासत गरम है...