Nikay Chunav : OP Rajbhar ने Mahesh के नाम का किया खंडन कहा - 'टाइपिंग में गलती हो गई थी'
ABP Ganga | 12 Apr 2023 03:53 PM (IST)
निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर रहे है. वही इसी बीच सुभासपा में नाम को लेकर हड़कंप मच गया है. एबीपी गंगा की खबर के बाद सुभासपा में हड़कंप मच गया. ओपी राजभर ने महेश प्रजापति के नाम का खंडन करते हुए कहा कि टाइपिंग में गलती हो गई थी. ओपी राजभर ने ये भी कहा कि महेश प्रजापति का नाम गलती से लिया गया है, सुभासपा की तरफ से प्रयागराज में प्रत्याशी उपेंद्र निषाद को बनाया है मीडिया में गलती से महेश प्रजापति का नाम चला गया.