Nikay Chunav में आरक्षण पर Mayawati का सबसे बड़ा दांव, सपा-बीजपी की चिंता बढ़ी!
ABP Ganga | 02 Jan 2023 08:10 AM (IST)
नगर निकाय में ओबीसी आरक्षण को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में ठनी हुई है...तो वहीं मायावती ने अति पिछड़ा दांव चल दिया है...मायावती ने लिखित बयान जारी कर....सपा और भाजपा पर निशाना साधा है.... मायावती ने सपा और भाजपा की सरकार में ओबीसी वर्ग में आने वाली 17 जातियों को एससी में शामिल करने के फैसले पर हल्लाबोला है...मायावती ने कहा, दोनों पार्टियों ने राज्य में अपनी सरकार होने पर इन जातियों के साथ खिलवाड़ किया...नतीजा इन 17 जातियों को आज न ओबीसी वर्ग का आरक्षण मिल रहा है...और ना ही एससी वर्ग का....