Nikay Chunav : Jhansi में BJP ने 22 बागियों को निकाला, टिकट ना मिलने पर निर्दलीय लड़ रहे थे चुनाव
ABP Ganga | 01 May 2023 12:51 PM (IST)
झांसी में भाजपा ने बागियों पर बड़ी कार्रवाई की है. भाजपा ने पार्टी से 22 बागियों को निकाल दिया है. बता दें कि टिकट नहीं मिलने पर ये सभी बागी निर्दलीय से लड़ रहे थे जिसके बाद भाजपा ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है.