NIA Raid: देश के 7 राज्यों में NIA का छापा, अब सामने आ गई असली वजह | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 21 Feb 2023 09:21 PM (IST)
सियासत से अलग अब बात...एक अलर्ट करने वाली खबर की। यूपी समेत 7 राज्यों में एनआईए की छापेमारी से आज हड़कंप मच गया। यूपी, पंजाब और हरियाणा सहित 7 प्रदेशों में 70 से ज्यादा ठिकानों पर आज छापेमारी हुई। एनआईए की टीम टेरर फंडिंग के गैंगस्टर कनेक्शन को खंगालने पहुंची थी। कुछ मामलों की जांच में एनआईए की ये आशंका मजबूत हुई है कि अब आतंकी संगठन ...गैंगस्टरों के जरिए बड़ी साजिश को अंजाम देने में जुटे हैं. इसलिए एक दिन...एक साथ 70 जगहों पर धुआंधार छापे डाले गए।
...