Naresh Uttam Patel का Keshav Maurya को जवाब, बोले- अपनी विधानसभा हारने वाले भाषण न दें
ABP Ganga | 18 Nov 2022 08:53 AM (IST)
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयानों पर पलटवार किया है....उन्होंन कहा कि जो व्यक्ति अपनी ही विधानसभा से चुनाव हार चुका हो उसे तो नैतिक रूप से भाषण देने का या किसी पर बोलने का अधिकार ही नहीं है जो व्यक्ति एक प्रदेश का उपमुख्यमंत्री हो उसके मुंह से यह बात शोभा नहीं देती कि समाजवादी पार्टी एक गुंडों की पार्टी है