Naresh Agrawal के रूख से BJP में मची खलबली, अपने प्रत्याशी उतारने की दी चेतावनी । Hardoi
ABP Ganga | 14 Apr 2023 01:23 PM (IST)
हरदोई में नरेश अग्रवाल के रूख से भाजपा में खलबली मची हुई है. बता दें कि नरेश अग्रवाल ने भाजपा से अपने दो करीबियों के लिए टिकट मांगें है और अगर टिकट नहीं मिलता है तो वो अपने प्रत्याशी का उतारेंगे. वही नरेश अग्रवाल ने भाजपा को अपना प्रत्याशी उतारने की चेतावनी दी है.