Narendra Giri के Suicide Note में जिस ओझा तिवारी का जिक्र, वो हुआ Arrest | Hindi News
ABP Ganga | 21 Sep 2021 11:03 PM (IST)
महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध खुदकुशी मामले आद्या तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आद्या सिंह हनुमान मंदिर का मुख्य पुजारी है. उधर, महंत नरेंद्र गिरि के गनर अजय सिंह को एक बार फिर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.