Narendra Giri Maharaj की संदिग्ध मौत पर सदगुरु श्री रितेश्वर महाप्रभु ने रखी बड़ी बात | Hindi News
ABP Ganga | 24 Sep 2021 10:18 PM (IST)
अपने लखनऊ प्रवास पर आए श्री आनंदम धाम वृंदावन के सदगुरु श्री रितेश्वर महाप्रभु ने एबीपी गंगा से अध्यात्म से लेकर महंत नरेंद्र गिरि और राजनीति तक तमाम मुद्दों पर बात की। उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि को लेकर कहा कि अगर ये हत्या है तो इसकी जड़ में गद्दी, संपत्ति, वर्चस्व की लड़ाई या ईगो निकालकर आएंगे। अगर आत्महत्या है तो निकलकर आएगा कि कैसे बदनाम कर दें। अगर आत्महत्या निकालकर आयी तो जवाबदेही बढ़ जाती है हम सबकी। संत समाज को जवाब देना पड़ेगा, भारत की दशा दिशा तय होगी।