16 साल पुराने गैंगस्टर एक्ट में Mukhtar Ansari और Afzal Ansari को सजा | Ghazipur News | UP News
ABP Ganga | 29 Apr 2023 11:39 PM (IST)
16 साल पुराने गैंगस्टर एक्ट मामले में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को सजा सुनाई गई है. गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है तो वहीं अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई गई है. जबकि, 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सजा के ऐलान के बाद कड़ी सुरक्षा में अफजाल अंसारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सजा के ऐलान के साथ ही अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है. हालांकि, सजा के खिलाफ 30 दिन के अंदर अफजाल अंसारी हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं.