Moradabad में अस्पतालों में क्या है पुख्ता इंतजाम? DM Rakesh Singh ने दी जानकारी
ABP Ganga | 15 May 2021 03:40 PM (IST)
आज हमने DM e-कॉन्क्लेव में मुरादाबाद के DM राकेश कुमार सिंह से बातचीत की जिसमें उन्होंने जिले में कोरोना के हालातों के बारे में बताया और वहां के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और ICU को लेकर कितनी तैयारियां है ये भी बताया।