Monsoon Rain 2021: आसमान से बरसी आफत, शहर- शहर तालाब में हुए तब्दील | High Alert
ABP Ganga | 20 Jul 2021 06:56 PM (IST)
Monsoon Rain Update 2021: यूपी से लेकर उत्तराखंड तक बरसात अब आसमानी आफत में तब्दील हो गई जहां उत्तराखंड में नदियां उफान पर आ गई गई है तो वहीं जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है और इसका असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है जहां नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है और मानो सब कुछ लील जाना चाहती हैं देखिए यूपी से लेकर उत्तराखंड तक फैला जगह-जगह जलजला