मुजफ्फरनगर में महाशिवरात्रि के दिन स्वामी दीपांकर के साथ बदसलूकी, जानें पूरा मामला ?
ABP Ganga | 20 Feb 2023 08:02 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में महाशिवरात्रि के पर्व के दौरान स्वामी दीपांकर के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है... बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के शिवचौक पर शिवरात्रि के मौके पर महाआरती का आयोजन किया गया था... इसी दौरान किसी शख्स ने स्वामी दीपांकर को अपशब्द कहे और उनके साथ बदसलूकी की... बताया जा रहा था कि जब ये घटना हुई उस वक्त मुजफ्फरनगर के डीएम और एसएसपी भी कार्यक्रम के दौरान शिवचौक पर ही मौजूद थे... इस मामले की शिकायत मिलने पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है... वही इस मामले में बीजेपी नेता ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.