वैक्सीनेशन पर मायावती का निशाना, ट्वीट कर कही ये बात!
ABP Ganga | 22 May 2021 05:57 PM (IST)
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर वैक्सीनेशन पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि 'घातक कोरोना प्रकोप से देश की जनता को बचाने के लिए दुनिया के मुकाबले में भारत में टीकाकरण (vaccination) की जो स्थिति है वह काफी भयावह, जबकि दूसरा टीका तो और भी कम लोगों को लग पाया है जो अति-गंभीर व चिन्ताजनक। केन्द्र व सभी राज्य सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें, बीएसपी की माँग.'