Umesh Pal Murder Case को लेकर Mayawati ने Akhilesh पर बोला हमला | Prayagraj Muder Case
ABP Ganga | 27 Feb 2023 12:00 PM (IST)
उमेश पाल मर्डर केस को लेकर अब मायावती का बयान सामने आया है जहां उन्होंने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उंहोने अपने ट्वीट में कहा कि - 'अतीक अहमद सपा का एमपी और एमएलए रहा है, दोषी साबित होते ही शाइस्ता परवीन को बसपा से निष्कासित किया जाए'.