Mayawati खेल रही हैं सेफ गेम, इस रणनीति के साथ 22 जीतने की है तैयारी! | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 19 Dec 2021 10:50 PM (IST)
अब बात हाथी की सेफ लड़ाई की, क्योकि जहां सपा और भाजपा एक दूसरे को खुलकर चुनौती दे रहे हैं. वहीं मायावती सेफ गेम खेल रही है, क्योंकि मायावती की नजर ब्राह्मण,दलित और मुस्लिम वोट वाली उन सीटों पर है. जहां से जीत का रास्ता तय करना आसान होगा, लेकिन सवाल बड़ा है कि ब्राह्मण वोट की रट लगा रही बसपा के लिए ब्राह्मण शंख बजाएगा..